ऑस्ट्रेलिया में लगी आग को अमेरिकी दमकल कर्मी बुझाएंगे , लोगों ने किया स्वागत

पूरा ऑस्ट्रेलिया बुश फायर से इन दिनों लड़ रहा है। लगभग 4 महीनें पहले सितंबर के महीनें में इस आग की शुरुआत हुई थी तबसे लेकर अबतक ऑस्ट्रेलिआ में जंगल आग का दरिया बन चुका है। जिसनें करोड़ों जानवरों को मौत के घाट उतार दिया और सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है। 


इस मुश्किल घड़ी में ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए अमेरिका ने गुरुवार को अपने दमकल कर्मियों की एक टीम को सिडनी भेजा। जब यह टीम सिडनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची तब वहा मौजूद जनता ने तालियों की गड़गड़ाट के साथ उनका स्वागत किया। जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 



इस वीडियो को न्यू साऊथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के कमीश्नर Shane Fitzsimmons ने अपने ट्विटर अकाउंट से 9 जनवरी को शेयर किया। इस वीडियो को 60 लाख से अधिक व्यूज, 69 हजार लाइक्स और 17 से ज्यादा री-ट्वी किया जा चूका है। 


 

नेशनल इंटर एजेंसी फायर सेंटर के अनुसार करीबन 100 फायर फ़ाइटर्स अमेरिका से ऑस्ट्रेलिआ भेजे गए हैं। सिडनी के आलावा एक टीम को मेलबर्न भी भेजा गया हैं विक्टोरिया की आग को काबू करने के लिए। 

 

गौरतलब है कि अमेरिका के दमकल कर्मियों ने ऑस्ट्रेलिआ के लिए आखिरी दफा साल 2010 में काम किया था।