हाथियों ने फिर चार घरों को रौंदा, चार दिन में दस ग्रामीणों के उजड़ चुके हैं घर।
पीलीभीत। शारदा पार के ग्रामीण नेपाली हाथियों के कहर से उबर नहीं पा रहे हैं। उत्पाती हाथी लगातार आबादी में पहुंचकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे शुक्रवार रात हाथियों ने चार और ग्रामीणों के घर तोड़ डाले। भनक लगने पर घरों में सो रहे ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। एकजुट हुए ग्रामीणों के शोर करने के बावजूद हाथी मौके से नहीं भागे। सुबह पहुंचे बराही रेंज के वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बचाव के लिए पटाखे बांटे। हाथियों की दहशत से ग्रामीण काफी परेशान है। तीन दिन पहले भी हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तहस नहस कर दिया
पीलीभीत। शारदा पार के ग्रामीण नेपाली हाथियों के कहर से उबर नहीं पा रहे हैं। उत्पाती हाथी लगातार आबादी में पहुंचकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे शुक्रवार रात हाथियों ने चार और ग्रामीणों के घर तोड़ डाले। भनक लगने पर घरों में सो रहे ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। एकजुट हुए ग्रामीणों के शोर करने के बावजूद हाथी मौके से नहीं भागे। सुबह पहुंचे बराही रेंज के वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बचाव के लिए पटाखे बांटे। हाथियों की दहशत से ग्रामीण काफी परेशान है। तीन दिन पहले भी हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तहस नहस कर दिया