शहर की हर गली-मोहल्ले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लीचिग पाउडर और हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव किया जाना है। इसके लिए नगर निगम छोटी मशीनों का इस्तेमाल करेगा, ताकि संकरी गलियों में भी छिड़काव किया जा सके।
नगर आयुक्त ने आपात स्थिति को देखते हुए बुधवार को 40 नई मशीनों की खरीद प्रक्रिया शुरू की। 40 मशीने पहले से नगर निगम के पास मौजूद हैं। कुल 80 मशीनों के जरिए संकरी गलियों में ब्लीचिग व हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों में सीवर जेटिग और टैंकर लगा कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की गाड़यिों भी लगाईं
दवा छिड़काव के लिए अब फायर ब्रिगेड की गाड़यिां भी लगा दी गईं। दवा छिड़काव के लिए अब शहर में बड़ी गाड़ियों की संख्या 20 कर दी गई है। बुधवार को कमिश्नर आवास, डीएम आवास, सीडीओ आवास, एसपी सिटी समेत सिविल लाइंस के लगभग सभी अधिकारियों के आवासों में दवा छिड़काव किया गया।