बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लेखपाल का एक और साथी गिरफ्तार, मेरठ का है व्यवसायी

 


फर्रुखाबाद में पुत्री से दुष्कर्म करने वाले लेखपाल के एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी जिला मेरठ का व्यवसायी है। पुलिस ने मेडिकल कराकर उसका चालान कर दिया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को अब घटना के आरोपी दूसरे लेखपाल व लैब संचालक की तलाश है।
पुलिस ने शनिवार रात इन दोनों की तलाश में भी दबिश दी। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लेखपाल पति व उसके दोस्तों के खिलाफ 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 19 जनवरी को लेखपाल को गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया था।
इसके बाद अपराध में शामिल उसके दोस्त दवा व्यवसायी मनोज शाक्य निवासी मोहल्ला सरदार खां थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेखपाल के साथी जिला मेरठ थाना मेडिकल कालेज मेरठ मकान नंबर 74 द्वारिका टावर सेक्टर 5 जागृति विहार निवासी विष्णुशरन रस्तोगी, सैनिक कालोनी निवासी लैब संचालक सोनू तिवारी, लेखपाल विमल निवासी मोहल्ला जाफरी के खिलाफ कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था।
रविवार को कोतवाल जसवंत सिंह को आरोपी विष्णुशरन रस्तोगी के फतेहगढ़ रोडवेज वर्कशाप के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कई चक्रों में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी विष्णु शरन का लोहिया में मेडिकल कराया। दोपहर बाद रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी लेखपाल विमल व लैब संचालक सोनू तिवारी की तलाश में शनिवार रात कई स्थानों पर दबिश दी।