मेरठ। मेरठ वस्त्र निर्माता एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा से मिले। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर हैंडलूम, पावरलूम की समस्या से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कहा कि सुनने में आया है कि विद्युत सब्सिडी में संशोधन की तैयारी शासन स्तर से चल रही है। मांग रखी कि सब्सिडी या विद्युत भार की सीमा में कोई बदलाव न किया जाए। जो शासनादेश वर्तमान में लागू है उसे ही लागू रहने दिया जाए। कहा कि सपा सरकार के समय संप्रदाय विशेष को लाभ देने के लिए फ्लैट रेट पर विद्युत आपूर्ति दी जाती थी और उस समय विद्युत भार की छूट की सीमा 75 किलो वाट से 10 किलो वाट तक थी। पर वर्तमान में जिस शासनादेश के तहत विद्युत बिल लिया जाता है वही सही है। बदलाव करेंगे तो प्रदेश का बजट गड़बड़ हो जाएगा। फर्जी इकाइयां स्थापित करके बिजली का उपयोग अन्य कार्यो में किया जाने लगेगा। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल अरोरा, कपिल मित्तल, पंकज कुमार जैन, नरेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे। विनीत शारदा ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
समाजवादी के काल की छूट न दी जाए